करते हो मुझ से तुम जितना प्यार सनम,
उतना प्यार तुम से मैं भी तो कर रही हूँ ....
याद करके जागते हो तुम रात भर,
तेरी यादों में खो कर मैं भी तो न सो रही हूँ....
प्यार तुम को भी है
प्यार मैं भी तो कर रही हूँ......
सता रही है जो तुझको न मिल पाने कि कसक,
उसी आग में सनम मैं भी तो जल रही हूँ.....
घबराया है जो तू ज़माने से ज़रा
उसी ज़माने से मैं भी तो दर रही हूँ....
प्यार तुमको भी है
प्यार तुम से मैं भी तो कर रही हूँ....
है तुझको इंतजार मेरे साथ का,
दुआ मिलन की मैं भी तो कर रही हूँ.....
गर हो गए जुदा हम तो भी
खुश रहने का वादा मैं ले रही हूँ ,वादा मैं कर रही हूँ.......
प्यार तुमको भी है
प्यार मैं भी तो कर रही हूँ॥
ritu saroha